वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी के आकस्मिक निधन पर आज एक शोक सभा का आयोजन राजकीय संग्रहालय में किया गया जिसमें जनपद के सभी पत्रकार साथियों ने दिवंगत पत्रकार दीप जोशी की लेखनी की भूरि-भूरि प्रंशसा की और उन्हें भावभीनी श्रद्वाजंली अर्पित करते हुए उन्हें एक निर्भीक जन सरोकारों से जुड़े हुए एवं व्यक्तित्व के धनी थे। पत्रकार जगत में एक उदयमान पत्रकार की कमी हमेशा रहेगी। पत्रकारों ने इस अवसर पर एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से इस आशय से प्रेषित किया कि दीप जोशी पिछले 30 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हुए थे। विगत दिनो उनका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उनका उपचार दिल्ली के नेशनल हार्ड इस्टीटयूट में चल रहा था। विगत 12 जनवरी की रात्रि को उनका निधन हो गया था। उनके निधन से उनके परिवार में उच्च शिक्षित उनकी पत्नी डा0 हेमा जोशी को उनकी योग्यता के अनुसार कहीं राजकीय सेवा में नियुक्त किया जाय तथा उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष पत्रकार कल्याण कोष से कम से कम 25 लाख रू0 की धनराशि शीघ्र अति शीघ्र अवमुक्त किये जाने की माॅग की।
शोक सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पाण्डे ने ली। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, पी0सी0 तिवारी, राजेन्द्र रावत, नवीन बिष्ट, सुरेश तिवारी, दयाशंकर टम्टा, कौशल किशोर सक्सेना, अशोक पाण्डे, रमेश जोशी, नवीन उपाध्याय, किशन जोशी, कंचना तिवारी, विभु कृष्णा, संजय अग्रवाल, कमल कपूर, निर्मल उप्रेती, हरीश भण्डारी, जितेन्द्र वर्मा, चन्दन नेगी, दीपक मनराल, हर्षवद्र्वन पाण्डे, शिवेन्द्र गोस्वामी, राजेन्द्र धानक, एस0एस0 कपकोटी, गोपेश उपे्रती, नमित जोशी, रोहित कार्की, हयात सिंह रावत, नसीम अहमद, सर्वेश तिवारी, देवेन्द्र बिष्ट, ललित भटट, सोनू सिजवाली, हिमांशु लटवाल, प्रकाश पंत, अमित उप्रेती, प्रकाश भटट, दयाकृष्ण काण्डपाल, दीप बोरा, प्रमोद डालाकोटी, समस्त पत्रकारजन सहित सूचना विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।