बीएचईएल को उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2019.20 से सम्मानित
हरिद्वार: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग हेतु प्रतिष्ठित आईसीएआई राष्ट्रीय पुरस्कारए वित्त वर्ष 2019-.20 के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार बीएचईएल की ओर से सुबोध गुप्ता, निदेशक (वित्त) अर्जुन राम मेघवाल को केंद्रीय मंत्री (संसदीय मामले तथा भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम) के कर कमलों से प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल द्वारा लगभग चार दशकों के बाद प्राप्त यह प्रतिष्ठित सम्मान एक विशेष उपलब्धि है। बीएचईएल को पिछली बार वर्ष 1981.82 में आईसीएआई द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया था। बताते चलें कि एक स्वतंत्र जूरी द्वारा विभिन्न स्तरों पर स्क्रीनिंग के उपरांत सर्वसम्मति से बीएचईएल को इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर श्रेणी में वर्ष 2019.20 के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
यह सम्मान वित्तीय विवरणों में उत्कृष्ट वित्तीय प्रस्तुतीकरण के द्योतकय लेखा मानकों, वैधानिक दिशानिर्देशों, विनियमों और प्रकटीकरणों में उच्चतम स्तर के प्रदर्शन हेतु इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएआई द्वारा प्रदान किया गया है।
बीएचईएल का दृढ़ विश्वास है कि प्रभावी वित्तीय रिपोर्टिंग देश की आर्थिक प्रगति को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से प्रदान की गई पारदर्शी, विश्वसनीय और प्रासंगिक जानकारीय प्रबंधन और अन्य हितधारकों को विभिन्न व्यावसायिक निवेश एवं नियामक निर्णय लेने में सक्षम बनाती है।
//