प्रदेश में तीन कोरोना मरीजों की मौत, 153 नए कोरोना संक्रमित मिले
देहरादून:उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, वहीं, 153 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। कुल संक्रमितों की संख्या 95192 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 13601 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें 13448 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून जिले में 71, नैनीताल में 36, हरिद्वार में 19, ऊधमसिंह नगर में 13, अल्मोड़ा में सात, उत्तरकाशी में चार, पिथौरागढ़, पौड़ी व चमोली जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। वहीं, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में तीन संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, कैलाश हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में 1622 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 131 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 90264 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर घट कर 4.71 प्रतिशत हो गई है। जबकि रिकवरी दर पहली बार 94.82 प्रतिशत पहुंच गई है।
केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को 92500 कोविशील्ड वैक्सीन और मिल गई हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 22500 वैक्सीन देहरादून जिले को मिलेंगी। इनमें 84560 वैक्सीन कोविड के बीच काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी। 2330 वैक्सीन केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मियों और 3100 वैक्सीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा को मिलेगी।
तीन दिन में कुल लक्ष्य के 5.43 प्रतिशत कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं बुधवार को प्रदेश में वैक्सीनेशन नहीं किया गया। केंद्र सरकार ने पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा है। उत्तराखंड को 1.13 लाख कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। जिसमें पहले चरण में करीब 50 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।