प्रदेश में 110 नए कोरोना संक्रमित मिले, तीन मरीजों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 110 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। जबकि संक्रमितों से ज्यादा 183 मरीज ठीक हुए। संक्रमितों की संख्या 95464 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून में सबसे अधिक 54 संक्रमित मिले। अल्मोड़ा, पौड़ी और उत्तरकाशी में आज कोई संक्रमित नहीं मिला। नैनीताल में 29,  हरिद्वार में 13, रुद्रप्रयाग में तीन, चंपावत और पिथौरागढ़ में दो-दो, चमोली, बागेश्वर व टिहरी में एक-एक और ऊधमसिंह नगर में चार कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
आज प्रदेश में तीन संक्रमितों की मौत हुई, जिसमें एक दून मेडिकल कॉलेज में और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों ने दम तोड़ा। अब तक प्रदेश में 1629 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 90730 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को 2308 स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई। पांच दिनों में 10514 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 34 बूथों में हुआ कोरोना टीकाकरण पूरी तरह से सफल रहा। प्रदेश में पहले चरण का टीकाकरण 16 जनवरी को शुरू हुआ था। शुक्रवार को टीकाकरण का पांचवां दिन था। अल्मोड़ा में 118, बागेश्वर 96, चमोली 183,  चंपावत 165, देहरादून 440, हरिद्वार 190, नैनीताल 230, पौड़ी 125, पिथौरागढ़ 100, रुद्रप्रयाग 155, टिहरी 143, यूएसनगर 241, उत्तरकाशी में 122 को कोरोना वैक्सीन दी गई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन जांच की दरें घटा दी हैं। निजी पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं में आरटीपीसीआर की जांच 500 रुपये और रेपिड एंटीजन की जांच 427 रुपये में होगी। कोविड जांच के लिए प्रदेश सरकार ने दूसरी बार दरें घटाई हैं। आरटीपीसीआर सैंपल की जांच दर अब तक 900 रुपये थी, जिसे घटाकर 500 रुपये प्रति सैंपल कर दिया गया है। वहीं, रेपिड एंटीजन सैंपल की जांच दर 719 रुपये प्रति सैंपल थी, जिसे घटाकर 427 रुपये कर दिया गया है। नई दरों के अनुसार सरकारी व निजी अस्पतालों से भेजे जाने वाले सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच 400 रुपये प्रति सैंपल में की जाएगी। जबकि निजी प्रयोगशालाओं की ओर से स्वयं एकत्रित किए जाने वाले सैंपल की जांच 500 रुपये में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *