युवक पर फायर करने के मामले में दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद निवासी एक युवक पर तमंचे से फायर करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मुखबिर की सूचना पर तीनों को डेंसो चैक के पास से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार सुबह मेडिकल जांच के बाद तीनों युवकों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। घटना बीते गुरुवार रात की है। जब आजाद गोस्वामी उर्फ तनु पुत्र रामकुमार गोस्वामी निवासी मुल्की नगर रावली महदूद अपने मकान पर थे उसी वक्त तीनों लोग आए और बिना बात के शिकायतकर्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि एक युवक ने कमर में लगा देसी तमंचा निकाल आजाद गोस्वामी के ऊपर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि गोली बराबर से निकल गई।  शुक्रवार रात लिखित शिकायत मिली थी। मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवकों को डेंसो चैक के पास आईपीटू में एक गाड़ी से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 315 बोर देसी तमंचा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि मोहित (25) वर्ष और मोनू (19) वर्ष पुत्रगण रोहताश निवासी मंदवाडी थाना फलावदा, रोहित (22) वर्ष पुत्र मेहकार निवासी सालौर रसूलपना थाना किठौर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
तीनों के ऊपर गाली-गलौज मारपीट जान से मारने की नियत से फायर करना और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा एक खोखा और एक जिंदा कारतूस एवं बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी एलएस बुटोला, उप निरीक्षक मनीष नेगी, उप निरीक्षक सोहन रावत, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल अनिल शामिल रहे। सिडकुल थाना प्रभारी एलएस बुटोला ने बताया कि तीनों युवक आजाद गोस्वामी के मकान में पहले किरायेदार रह चुके हैं। मकान में रहते हुए कई बार गाली-गलौच हो चुकी थी। जिस कारण उनको मकान से निकाल दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *