बालिका दिवस पर 159 टाॅपर छात्राओं को दिया गया स्मार्ट फोन

देहरादून: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की 159 टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने छात्राओं को स्मार्ट फोन और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। हर जिले से हाईस्कूल और इंटर की प्रथम तीन और हर ब्लॉक से इंटरमीडिएट की एक टॉपर को स्मार्ट फोन दिया गया है। रविवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में रेखा आर्य ने कहा कि देश तभी सशक्त होगा जब देश की हर किशोरी सशक्त होगी। केंद्र और राज्य सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के संकल्प के साथ काम कर रही हैं।
यही वजह है कि आज उत्तराखंड सबसे बेहतर लिंगानुपात वाले देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल है। आर्य ने अभिभावकों से भी अपील की कि वो बेटी और बेटे में कोई भेद न करें। यदि बेटी ही न होगी तो बेटे की कल्पना भी नहीं की जा सकती। बेटियों को बचपन से आत्मनिर्भर होने की सीख देनी होगी। यदि बेटियों को बराबरी का अधिकार और प्यार मिलेगा तो जल-थल-नभ में हर क्षेत्र में वो आगे दिखाई देंगी। बीच बीच में मंत्री सभागार में बैठी छात्राओं और उनके अभिभावकों से भी सीधा संवाद करतीं रहीं। मेयर सुनिल उनियाल गामा ने एक शिक्षित बेटी ही सभ्य समाज की स्थापना कर सकती है। बेटियां पढेगी, आगे बढेंगी तभी देश का स्वाभिमान भी बढेगा। राजपुर विधायक खजानदास ने मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन देने के फैसले का स्वागत किया। कहा कि बेटियों को जिस तरह से तरजीह देनी चाहिए, आज पूरा देश उस दिशा में बढ़ रहा है। इससे पहले मंत्री ने विभाग के सूचना प्रबंधन प्रणाली के पोर्टल का भी उदघाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *