एक दिन की मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने किया बालिका व शिशु निकेतन का निरीक्षण

देहरादून: प्रदेश की एक दिन की मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने रविवार दोपहर बाद बालिका निकेतन में जाकर बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान सृष्टि गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में बालिका और शिशु निकेतन होने चाहिए। उन्होंने महिला उत्थान को लेकर कहा कि हर बालिका के लिए ये जरूरी हो कि वह स्कूल जाए। विधानसभा में बैठकों को निपटाने के बाद एक दिन की मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी शाम सवा चार बजे करीब केदारपुरम स्थित बालिका निकेतन पहुंची। यहां पर मौजूद आला अधिकारियों ने सृष्टि गोस्वामी का स्वागत किया। इसके बाद बालिका निकेतन के सभागार में मौजूद बच्चों ने एक दिन की मुख्यमंत्री का फूल देकर स्वागत किया। सृष्टि गोस्वामी बच्चों को देखकर काफी खुश हुई। सृष्टि गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों के अनाथ बच्चे देहरादून के शिशु और बालिका निकेतन में आते हैं। ऐसे में प्रदेश के हर जिले में शिशु और बालिका निकेतन बनने चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला उत्थान के लिए सरकार काफी काम कर रही है। लेकिन यह जरूरी है कि महिला उत्थान तभी पूरी तरह से 100 फीसदी हो पाएगा। जब हर बालिका स्कूल जाए। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत यह काम हो रहा है। लेकिन इस पर और ज्यादा काम करना की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट ने किया। इस दौरान बाल आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *