योगेश राघव को इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड से सम्मानित किया गया

देहरादून: “इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड“ ने भानियावाला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव को विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाजसेवा एवं जनहित में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तराखंड से चयनित कर 72वें गणतंत्र दिवस पर “इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड 2021” से सम्मानित किया। योगेश राघव को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है।
उनके द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सैकडों जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु कई संस्थाओं और संगठनों ने कोरोना योद्धा के सम्मान से भी पुरस्कृत किया है। योगेश राघव हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के लिए और जनहित के कार्यों के लिए अपनी आवाज बखुबी बुलन्द करते हुए सक्रिय रहते है, इसलिए वह अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए सदैव चर्चा का बिषय बने रहते हैं। योगेश राघव ने कहा कि वह सदैव समाज के उत्थान और जनहित में कार्य करते रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे। योगेश राघव ने स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया है। क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि योगेश राघव ने क्षेत्र ही नहीं, अपितु समस्त उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस मौके पर सुनील नेगी, मनोज राणा, राजेन्द्र नेगी, रेखा नेगी, ममता, पूजा, रीना देवी,पूनम, रंजनी, लक्ष्मी, बबली देवी, नरेन्द्र उनियाल, प्रमोद गाराकोटी, शैलेन्द्र नेगी, अर्जुन शर्मा,सुशान्त अग्रवाल, बलवीर सिंह, आदित्य राघव, सचिन अग्रवाल, आदर्श राघव, ललित श्रीवास्तव, अमन गुप्ता, गुरमीत आदि दर्जनों क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *