लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने को चलाया अभियान
हरिद्वार: हरिद्वार व्यापार मंडल ज्वालापुर और जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने अभियान का शुभारंभ किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोरोनाकाल से बचाव के लिए विभिन्न माध्यमों से अभियान चलाए जा रहे हैं। कुंभ क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी लिखे पोस्टर प्रत्येक दुकान और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता और शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि व्यापार मंडल पिछले 10 माह से प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोविड महामारी बचाव के लिए कार्य कर रहा है।
होम्योपैथिक विभाग ने कोविड महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्व. मुकेश भारती की पत्नी रीता रानी व उनके पिता डीआर भारती को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुकेश भारती की विगत वर्ष कोरोना ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। इनके अलावा निदेशक होम्योपैथिक डॉ. आनंद बल्लभ भट्ट ने कर्मचारियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र दिए। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएल फिरमाल ने कहा कि होम्योपैथिक डॉक्टरों, फार्मेसिस्टों व बहुद्देेशीय कर्मचारियों ने कोविड महामारी के दौरान लगातार सैंपल कलेक्शन, क्वारंटीन सेंटरों में सेवाएं दी हैं। इस दौरान संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद शरण उनियाल, रजिस्ट्रार होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड बोर्ड डॉ. शैलेंद्र पांडेय, चिकित्सा अधिकारी डॉ. एक्यू अंसारी, डॉ विनोद शर्मा, डॉ. सतीश पिंगल, डॉ. सोहन सिंह बुटोला आदि उपस्थित थे।