बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करना चाहती हैं भूमिका गुरुंग

यूं तो उनका असली नाम भूमिका गुरुंग है लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें निमकी मुखिया के ही नाम से ही जानते हैं। टीवी सीरियल निमकी मुखिया के जरिए भूमिका घर-घर तक पहुंचीं और फिर सबके दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली। खासकर पूर्वांचल में तो इस धारावाहिक के जरिए निमकी टीवी की सबसे मशहूर कलाकार बनकर उभरीं। अब यह सीरियल बंद हो गया है। लेकिन भूमिका को इससे जो ऊंचाई मिली है, उसका फायदा मिलना तय है। तभी तो भूमिका अब बड़े पर्दे के सबसे चहेते ऐक्टर कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करना चाहती हैं।
भूमिका ने कहा, निमकी मुखिया से निश्चित तौर पर मेरे करियर को एक नई ऊंचाई मिली है। यह एक ऐसा किरदार रहा, जिसके जरिए मैं गांव-गांव तक पहुंचीं और लोगों के मन में मुझे लेकर एक सम्मान का भाव मैंने देखा। लाखों फैंस बने और अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
भूमिका कहती हैं, अभी तो कुछ खास नहीं। हां, टीवी या फिल्म से जहां से भी बेहतर ऑफर आएगा, उसे जरूर करूंगी। कुछ लोगों के साथ मीटिंग्स हुई हैं। लेकिन अभी यह बहुत शुरुआती दौर में है।
बड़े पर्दे पर किसके साथ दिखना पसंद करेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए निमकी बहुत तेज हंसती हैं। अपने अंदाज में फिर जवाब देती हैं, देखिए वैसे तो आमिर खान मुझे सबसे अधिक पसंद हैं। उनकी लगभग सभी फिल्में देखी हैं मैंने। पर, आज अगर पर्दे पर आना हो तो कार्तिक आर्यन के साथ जाना चाहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *