इलाक्षी गुप्ता के लिए बॉलिवुड की राह हुई आसान
फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में आपने काजोल, अजय देवगन और सैफ अली खान को तो देख लिया, लेकिन क्या आपकी नजर इलाक्षी गुप्ता पर पड़ी? इलाक्षी इस फिल्म तान्हाजी में सोयराबाई के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म में रोल छोटा जरूर रहा, लेकिन थोड़े से वक्त में उन्होंने पर्दे पर दर्शकों का दिल जीत लिया। तान्हाजी में उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है।
इलाक्षी फिल्म में महाराष्ट्रियन लुक में नजर आ रही हैं, लेकिन अपने सोशल अकाउंट पर वह काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। इलाक्षी ऐक्ट्रेस होने के साथ-साथ डेंटिस्ट, फैशन मॉडल, डांसर, स्प्रिचुअल भी हैं। ये बातें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद बताई हैं। फिल्म तान्हाजी की सफलता को देखते हुए कहा जा सकता है कि इलाक्षी के लिए बॉलिवुड की राह आसान हो गई है। इंस्टाग्राम पर अपनी इन तस्वीरों में काफी आकर्षक नजर आ रही हैं इलाक्षी। इन तस्वीरों को देखकर एक बात तो साफ है कि वह घूमने की शौकीन हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में ज्यादातर तस्वीरें समन्दर के किनारे ली गई हैं। फिटनेस के मामले में अच्छे अच्छों को भी साइड करने का दम रखती हैं इलाक्षी।