मोदी सरकार के 36 मंत्रियों के दौरे पर क्या कह रहे हैं जम्मू-कश्मीर के लोग
भारत सरकार में शामिल 36 मंत्रियों का जम्मू-कश्मीर दौरा शनिवार से शुरू हो चुका है.
सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिए मंत्रियों का यह दल आम कश्मीरियों को अनुच्छेद 370 को ख़त्म किए जाने से होने वाले संभावित फ़ायदों के बारे में जानकारी देने के मिशन में जुटा है. इस दौरान यह समूह जम्मू-कश्मीर में कुछ विकास संबंधी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेगा. यह सिलसिला 24 जनवरी तक चलेगा.
मंत्रियों का पहला समूह यहां शनिवार को पहुंचा है. बीते साल, पाँच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा निरस्त किए जाने के बाद यह पहला मौक़ा है जब नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं.
केंद्र सरकार के मंत्रियों का यह दल उस वक़्त जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है जब जम्मू-कश्मीर के तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री, फ़ारुक़ अब्दुल्लाह, उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ़्ती हिरासत में हैं.
कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगी हुई है. बीते शनिवार को ही केंद्र सरकार ने कश्मीर के दो ज़िलों- कुपवाड़ा और बांदीपुरा में 2जी मोबाइल इंटरनेट सर्विस को बहाल करने की घोषणा की है, इसके अलावा पूरे कश्मीर घाटी में प्री-पेड मोबाइल सेवाओं को भी बहाल करने का एलान किया गया