फ़रहान अख़्तर ने अयोध्या मामले पर सोशल मीडिया के सहारे लोगों से शांति बनाए रखने की आपील की
अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना रहा है। लंबे समय से चल रहे इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने लगातार 40 दिन की सुनवाई के बाद फैसला दे रहा है। इस बीच समाज से लेकर सरकार तक सभी सद्भावना बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। इस कोशिश में उन्हें फ़िल्मी सितारों का भी साथ मिल रहा है। फ़िल्मी दुनिया से संबंधित कई अन्य लोग भी सोशल मीडिया के सहारे लोगों से शांति बनाए रखने की आपील कर रहे हैं।
एक्टर, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर फ़रहान अख़्तर ने ट्वीट करके ऐसी ही अपील की। फरहान ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा,’सभी पक्षों से विनम्र निवेदन है, कृपया अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। हो सकता है कि यह आपकी धारणा के खिलाफ़ जाए, फिर भी इसे स्वीकार करें। हमें इसे आगे बढ़ाना है… जय हिंद।’
फ़रहान के साथ ही साथ एक्टर अनुपम खेर ने भी अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी की विचारों को शेयर करते हुए फैंस से अपील की। अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए अनुपम लिखा, ‘ अनुपम ने फैसला आने से पहले लिखा, ‘अल्लाह तेरा नाम, इश्वर तेरा नाम, सबको सम्मति दे भगवान।’