13 साल के लम्बे इंतजार के बाद सड़क से जुड़ेगा सेम गांव
रुद्रप्रयाग,। भरदार क्षेत्र के अन्तर्गत रतनपुर-दरमोला मोटरमार्ग से लिंक सेम-डुंगरी मोटरमार्ग निर्माण के लिए 151.14 लाख की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। लोनिवि की टेंडर की समस्त औपचारिताएं पूर्ण कर मोटरमार्ग पर निर्माण की कार्रवाई शीघ्र शुरू करेगा।
वर्ष 2012-13 में भरदार क्षेत्र के अन्तर्गत रतनपुर-दरमोला मोटरमार्ग को स्वीकृति मिली थी, लेकिन मोटरमार्ग में रोड़ा फंसने से लंबे समय तक लटका रहा। राज्य योजना के तहत ढाई किमी सेम-डुंगरी मोटरमार्ग के द्वितीय चरण के लिए भेजे गए लगभग डेढ़ करोड़ के आंगणन प्रस्ताव को शासन स्तर से वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। अब शीघ्र विभाग स्तर से मोटरमार्ग निर्माण के लिए टेंडर की तमाम औपचारिताएं पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिससे सेम के साथ ही स्वीली व डुंगरी की लगभग एक हजार आबादी को बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सड़क निर्माण संघर्ष समिति स्वीली-सेम के अध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी ने बताया कि 13 साल के लम्बे संघर्ष के बाद मोटरमार्ग का निर्माण होने जा रहा है। वर्ष 2018 में मोटरमार्ग के लिए ग्रामीणों के साथ आंदोलन भी किया गया था। लंबी इंजतारी के बाद अब सेम-डुंगरी मोटरमार्ग को द्वितीय चरण के तहत वित्तीय स्वीकृति मिली है। बताया कि गांव मोटरमार्ग से जुड़ने की उम्मीद को लेकर जनता में खुशी की लहर है। उन्होंने जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक भरत सिंह चैधरी एवं दीपक डिमरी का आभार जताया है। विधायक भरत सिंह चैधरी ने बताया कि जनपद में सड़क से वंचित गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है। बताया कि राज्य योजना के तहत ढ़ाई किमी सेम-डुंगरी मोटरमार्ग निर्माण के लिए शासन स्तर से 1.51 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति शासन स्तर से मिल चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया है।
