विधायक चैधरी ने जताया केन्द्र व राज्य सरकार का आभार
रुद्रप्रयाग,। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की 7 सड़कों के लिए 78.39 करोड़ की मंजूरी मिली है। सड़कों की स्वीकृति मिलने के बाद विधायक भरत सिंह चैधरी ने विधायक भरत सिंह चैधरी ने केंद्र व राज्य सरकार का आभार जताया है।
विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 4, में जहां केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को 1700 करोड़ स्वीकृत किये हैं, वहीं इसी योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के 7 मोटर मार्गों के निर्माण के लिए 78.39 करोड़ स्वीकृत हुये हैं। इन सड़कों की स्वीकृति मिलने पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई फेज 4 में विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग की 58 सड़कें स्वीकृत हुई हैं, जिसमें प्रथम बैच में 7 सड़कों के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। जल्द ही सभी सड़कों का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड जखोली में जवाड़ी बाईपास से मल्यासु कोटली बांसी मोटर मार्ग लम्बाई 14.925 किमी, लागत 24.95 करोड़, विराणगांव जाखाल मोटरमार्ग लम्बाई 8.025 किमी, लागत 12.63 करोड़, कुटमन पुल से उच्छना मोटरमार्ग, लम्बाई 8.65 किमी, लागत 14.03 करोड़, तिलवाड़ा सौंराखाल मोटरमार्ग किमी 8 से अन्द्रीया डांग मोटरमार्ग, लम्बाई 4.85 लागत 7.77 करोड़, विकासखण्ड अगस्तमुनि में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सांदर मोटरमार्ग, लम्बाई 2.85 किमी, लागत 4.39 करोड़, खांकरा छातीखाल मोटरमार्ग के किमी 2 से मरगांव मोटरमार्ग, लम्बाई 4.85 किमी लागत 7.56 करोड़, विकासखण्ड अगस्तमुनि में खांकरा मोलखाखाल मोटरमार्ग के किमी 17 से कमोल्डी मोटरमार्ग लम्बाई 5.025 किमी लागत 7.04 करोड़ को स्वीकृति मिली है।
