नागनाथ पोखरी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का उच्च हिमालय क्षेत्र में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न

पोखरी,। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के भूगोल विभाग ने बी.ए. पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का उच्च हिमालय एवं लघु हिमालय क्षेत्र में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने त्रियुगीनारायण एवं विश्वनाथ जैसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का अवलोकन किया।
इस अध्ययन भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च हिमालयी भू-आकृतियों, स्थलाकृति, जलवायु विशेषताओं, शैल संरचना, धार्मिक पर्यटन तथा मानवदृपर्यावरण अंतःक्रिया का प्रत्यक्ष एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। त्रियुगीनारायण मंदिर परिसर में विद्यार्थियों ने भौगोलिक परिवेश, ऊँचाई आधारित विविधताओं और सांस्कृतिक महत्व का सूक्ष्म अध्ययन किया। वहीं विश्वनाथ मंदिर में स्थानीय जनजीवन, पारंपरिक संस्कृति और प्राकृतिक पर्यावरण का विस्तृत अवलोकन किया गया।
भ्रमण का नेतृत्व टूर इंचार्ज डॉ. रेनू सनवाल के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अंजलि रावत, डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. केवला नंद, चंदन सिंह, चंद्रेश प्रसाद, विजय कुमार और प्रबल सिंह सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को विभिन्न भौगोलिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं की जानकारी दी और पूरे भ्रमण के दौरान मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्राध्यापकों ने बताया कि इस प्रकार के क्षेत्रीय अध्ययन से भूगोल विषय की सैद्धांतिक और व्यावहारिक समझ मजबूत होती है तथा कक्षा शिक्षण को वास्तविक धरातल से जोड़ने में सहायता मिलती है। इससे विद्यार्थियों में पर्यवेक्षण क्षमता, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और शोध प्रवृत्ति का विकास होता है। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रीटा शर्मा तथा भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजलि रावत के प्रति आभार व्यक्त किया। प्राचार्या डॉ. रीटा शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप में समझने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी महाविद्यालय में इस प्रकार के अध्ययन भ्रमण आयोजित किए जाते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *