डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल में फर्स्ट रिस्पांडर कार्यक्रम का आयोजन
रुद्रप्रयाग,। परिवहन विभाग, तत्वावधान में डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल, गुप्तकाशी में जनपद स्तरीय “फर्स्ट रिस्पांडर कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं के समय त्वरित सहायता, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन सेवाओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, मीडिया प्रतिनिधि, परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग, टैक्सी यूनियन सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के संयोजक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि “सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं, बल्कि यह जीवन रक्षा का संकल्प है। फर्स्ट रिस्पांडर वही है जो दुर्घटना स्थल पर मानवीय संवेदनशीलता दिखाकर किसी की जान बचाने का साहस करता है।” उन्होंने परिवहन विभाग की ओर से उन सभी स्वयंसेवकों, टैक्सी यूनियन सदस्यों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सेवा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जो सड़क सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सड़क सुरक्षा से संबंधित नाटक प्रस्तूत कर सुरक्षित यातायात ही स्वस्थ समाज की पहचान को संदेश दिया। उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी ही सड़क सुरक्षा जैसे सामाजिक अभियानों की वास्तविक शक्ति है, और आज के कार्यक्रम ने इसे प्रमाणित किया है।” जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी की ओर से परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सतत प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभागीय टीम को समाज के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बताया गया। कार्यक्रम में मीडिया की भूमिका की सराहना की गई। कहा गया कि जन-जागरूकता के इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के अंत में संयोजक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बिष्ट ने विद्यालय प्रबंधन, सभी विभागों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हम सब मिलकर रुद्रप्रयाग को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श जनपद बना सकते हैं। यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के समय त्वरित प्राथमिक उपचार, बचाव के प्रथम कदमों की जानकारी देना तथा युवाओं को “फर्स्ट रिस्पांडर” के रूप में तैयार करना है। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन),पौड़ी गढ़वाल द्वारिका प्रसाद, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),पौड़ी गढ़वाल विमल पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), रुद्रप्रयाग कुलवंत सिंह चौहान, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, चमोली अभिषेक भटगांई, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),पौड़ी गढ़वाल मंगल सिंह, क्षेत्रीय निरीक्षक, चेतन प्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, प्रधानाचार्य डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल, गुप्तकाशी लखपत सिंह राणा सहित अन्य मौजूद थे।
