तीन साल में सलाखों के पीछे गए 4 हजार से अधिक नशे के सौदागर
देहरादून,। उत्तराखंड में नशा का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिसपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पिछले 3 साल में एनडीपीएस एक्ट के तहत 3,431 मुकदमे दर्ज किए गए। जिसमें कार्रवाई करते हुए 4,440 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं, तस्करों से 208 करोड़ रुपए का नशे की सामग्री भी बरामद की जा चुकी है। नशा तस्करी के नए ट्रेंड के तौर पर एमडीएमए और सिंथेटिक दवा का चलन बढ़ने से इनकी जब्ती की मात्रा भी बढ़ोतरी हुई है।
उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के मुताबिक, पिछले 3 सालों में अगस्त 2025 तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 3,431 मुकदमे दर्ज कर 4,440 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे 681.09 किलोग्राम चरस, 649.79 किलोग्राम डोडा, 61.22 किलोग्राम अफीम, 0.39 ग्राम कोकीन, 58.98 किलोग्राम हीरोइन, 4954.34 किलोग्राम गांजा और 7,20,278 गोलियां, 38,919 इंजेक्शन व 7,18,201 कैप्सूल बरामद किए गए हैं. जिनका अनुमानित कीमत 2,080,431,296 रुपए है।