सारमंग देहरादून मैराथन में 5 देशों और 21 राज्यों के धावकों की भागीदारी

देहरादून,। हिमालय की मनोरम तलहटी में देहरादून अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उत्साह और ऊर्जा से गूंज उठा जब सारमंग देहरादून मैराथन 2025 का चौथा संस्करण आयोजित किया गया। सारमंग सोसाइटी द्वारा सारमंग एडवेंचर टूर्स के सहयोग से आयोजित इस मैराथन में 21 भारतीय राज्यों और 5 देशों के 1000 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जिससे देहरादून एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मैराथन मानचित्र पर उभर कर आया।
एआईएमएस (एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन्स एंड डिस्टेंस रेसेज़) और विश्व एथलेटिक्स द्वारा मान्यता प्राप्त यह आयोजन एबॉट वर्ल्ड मैराथन मेजर्स एज ग्रुप क्वालीफायर इवेंट भी है, जो भारतीय धावकों को अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग अंक अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है।
रेस का संचालन आरआरसीए प्रमाणित रेस डायरेक्टर द्वारा किया गया, जिससे सुरक्षा, निष्पक्षता और मार्ग सटीकता के उच्चतम अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन सुनिश्चित हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने विजेताओं को बधाई दी और आयोजन समिति को उत्तराखंड में फिटनेस संस्कृति और खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सराहा। सारमंग सोसाइटी के सचिव एवं रेस डायरेक्टर अनिल मोहन ने कहाः“हम इस आयोजन को सफल बनाने वाले प्रत्येक धावक, सहयोगी और स्वयंसेवक के प्रति हार्दिक आभारी हैं। आज उठाया गया प्रत्येक कदम देहरादून को एक वैश्विक दौड़ केंद्र और उत्तराखंड में खेल पर्यटन के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाने के हमारे सपने को और मज़बूत करता है। हमारा लक्ष्य अगले वर्ष के आयोजन को और भी बड़ा, बेहतर और अधिक समावेशी बनाना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *