एलेन की टेलेंटेक्स परीक्षा के टॉपर्स को मिलेंगे 2 करोड़ 50 लाख के नगद पुरस्कार

देहरादून,। देश के 8 राज्यों में आयोजित टेलेंटेक्स-2026 परीक्षा के माध्यम से कक्षा 5वीं से 10वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को 2 करोड़ 50 लाख के नगद पुरस्कार तथा 90 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति एलेन की ओर से प्रदान की जाएगी। एलेन करियर इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित इस परीक्षा में लगभग 1.3 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। जबकिउत्तराखंड से लगभग 6,000 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से लगभग 4,000 छात्र देहरादून ज़ोन से थे।
एलेन उत्तराखंड के अकादमिक हेड विनय माकिन ने इस बारे में बताया कि यह परीक्षा देश के एचजी खुराना ज़ोन के अंतर्गत 120 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। 320 अंकों का यह दो घंटे का पेपर दो भागों में विभाजित था, जिसमें आइक्यू भौतिकी, रसायन, गणित और जीवविज्ञान विषयों से कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे जबकि हर गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा। प्रश्नपत्र के चार अलग-अलग कोड बनाए गए थे। उत्तराखंड से लगभग 6,000 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से लगभग 4,000 छात्र देहरादून ज़ोन से थे।” देश के अन्य राज्यों में यह राष्ट्रीय परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पंजीकरण अभी भी खुले हैं। विनय माकिन ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम नवंबर 2025 में घोषित किया जाएगा। सफल छात्रों को 2 करोड़ 50 लाख के नगद पुरस्कार चेक के माध्यम से दिए जाएंगे, साथ ही सत्र 2026दृ27 में प्रवेश हेतु 90 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। विशेष रूप से यह ध्यान देने योग्य है कि इन पुरस्कारों के लिए एलेन में प्रवेश लेना अनिवार्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *