गगन त्रिपाठी को मिला लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड

देहरादून,। उत्तराखंड के युवा उद्यमी एवं प्लांट ऑर्बिट के संस्थापक गगन त्रिपाठी को उनके अभिनव कार्य, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और कृषि क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के लिए लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उत्तराखंड सरकार के कृषि एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा सुर रहबर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित एक विशेष समारोह में होटल अकेता, देहरादून में प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के कई गणमान्य अतिथि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और युवा उद्यमी उपस्थित रहे। “यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं है, बल्कि मेरी पूरी टीम, किसानों और उन सभी पौध प्रेमियों का है जिन्होंने प्लांट ऑर्बिट के इस मिशन को सफल बनाने में सहयोग दिया। हमारा प्रयास है कि भारत में किसानों को नई दिशा मिले, पौधों के क्षेत्र में नवाचार हो और हरित अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिले।”प्लांट ऑर्बिट वर्तमान में देशभर के किसानों के सहयोग से 200 से अधिक किस्मों के सक्युलेंट्स और पौधों को बढ़ावा दे रहा है। कंपनी का उद्देश्य न केवल पौधों और सक्युलेंट्स की गुणवत्ता पूर्ण आपूर्ति करना है बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और भारत के हरित उद्यमशीलता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना भी है। इस उपलब्धि से स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड के युवा उद्यमी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं और कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *