व्यापार मंडल ने डीएम को भेजा ज्ञापन
रुद्रप्रयाग,। नगर पंचायत ऊखीमठ क्षेत्र में खूंखार बन्दरों व आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर व्यापार मंडल ने ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में बंदरों व आवारा कुत्तों के आतंक से महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चें काफी दहशत में है। अभी तक दर्जनों लोगों को बंदर झुंड में आकर चोटिल कर चुके हैं, जिस डर से बच्चे स्कूल जाने से भी कतरा रहे हैं।
नगर में इन जानवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर पंचायत क्षेत्र में बंदरों के उत्पाद से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। खेती-बाड़ी चौपट होने के साथ ही स्थानीय लोग भी सुरक्षित नहीं है। बन्दरों द्वारा हमले की घटनाएं होने से भय का माहौल बना हुआ है। बच्चों को स्कूल जाने में डर लग रहा है। बीते दिन 14 वर्षीय बालक पर बंदरों के झुंड ने हमला कर उसे लहूलुहान किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि खूंखार बंदरों व आवारा कुत्तों की दहशत से स्कूली बच्चे डर के मारे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं और स्थानीय महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है, मगर वन विभाग व नगर पंचायत समस्या का उचित समाधान नहीं कर पा रहा है, जिससे नगरवासी खासे परेशान हैं। व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से नगर में खूंखार बन्दरों व आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में महामंत्री महेश बर्त्वाल, मनवर नेगी, जय प्रकाश पंवार, यशवीर बर्त्वाल, अंजनेश पंवार, हरिमोहन भट्ट, विजयपाल बर्त्वाल आदि थे।
