युवा आल स्टार्स चैंम्पियनशिप मंे कबड्घ्डी के बेहतरीन मुकाबले हुए

हरिद्वार,। युवा आल स्टार्स चौम्पियनशिप मंे कबड्घ्डी के बेहतरीन मुकाबले हुए। रोशनाबाद हरिद्वार मे चल रही इस सीरीज देश भर के युवा खिलाड़ी  के लिए नये अवसर प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में अमित चौहान, ओपी चौहान, महेश जोशी, ऋषिपाल सिंह आदि उपस्थित हुए। युवा सीरीज के सी ई ओ विकास गौतम ने बतायायुवा ऑल स्टार्स चौंपियनशिप के पांचवे दिन यूपी फालकन्स एवं वास्को वाइपर्स के बिच रोमांचक मुक़ाबला ड्रा, वहीँ पूल ऐ के जूनियर स्टीलर्स, पूल बी के चंडीगढ़ चारजर्स को हरा कर पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंचे। सत्रहवाँ मुक़ाबला-यूपी फालकन्स बनाम वास्को वाइपर्स  दिन के पहले मुक़ाबले में उत्तर प्रदेश से आये यूपी फालकन्स गोवा से आये वास्को वाइपर्स से भीड़े और एक रोमांचक मुक़ाबला ड्रा हुआ। वास्को वाइपर्स ने टॉस जीता और कोर्ट का चुनाव किया, शुरुआत से ही मुक़ाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली दोनों ही टीम्स के बिच, एक-दो अंको से आगे पीछे रहे दोनों टीम्स, पर तभी चौदहवें मिनट से वास्को वाइपर्स गियर बदलते नजर आये और पहले हाफ के सतरहवें मिनट में आल आउट इन्फ्लिक्ट किया यूपी फालकन्स पर और 6 अंको की बढ़त बनायीं। दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में सचिन जोगिन्दर के सुपर रेड ने वाइपर्स को और मजबूती दी, और वाइपर्स ने 7 अंको की बढ़त फालकन्स पर बनायीं। वाइपर्स की तरफ से सुपर सुब बने प्रिंस जिन्होंने शनदार 13 अंक हासिल किये।
दूसरे हाफ में कुणाल भाटी ने टीम को कण्ट्रोल में लेना शुरू किया और एक के बाद एक वाइपर्स को निशाना बनाया। नतीजा यह हुआ की दूसरे हाफ के सातवें मिनट में फालकन्स ने वाइपर्स को ऑल आउट कर दिया, ऑल आउट के बाद दोनों ही टीम्स ने एक-दूसरे को जबरजस्त टक्कर दी और मुक़ाबला 36 – 36 पर ड्रा हुआ। पूल । में इस ड्रा के साथ यूपी फालकन्स चौथे स्थान पर और वास्को वाइपर्स छठे स्थान पर। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों को 1500 की पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया। दूसरे मुक़ाबले में पूल ऐ के जूनियर स्टीलर्स, पूल बी के चंडीगढ़ चारजर्स को हरा कर पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंचे। जूनियर स्टीलर्स के प्लेइंग सेवन ने शानदार टीम वर्क दिखाया, बिना किसी सब्स्टिटूशन के सभी सातों खिलाडियों ने अंक अर्जित किये, जूनियर स्टीलर्स ने चंडीगढ़ चारजर्स पर तीन बार ऑल आउट इन्फ्लिक्ट किया और चारजर्स की कमर तोड़ दी, स्टीलर्स के डिफेंडर्स योगेश ने 5, साहिल ने 5, मणिकंदन ने 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किये वहीँ मयंक सैनी ने 8, ऋतिक ने 6 रेड अंक हासिल किये।
चंडीगढ़ चारजर्स की तरफ से चेतन साहू ने 5 रेड अंक, और वीरेंदर सिंह ने 5 रेड अंक हासिल किया और स्टीलर्स के खेमे में सेंध लगाने की कोशिश की पर उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीँ डिफेन्स में संदीप सैनी ने 4 अंक हासिल किये, सनी और अंकित ने तीन-तीन अंक हासिल किये। मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों को 1500 की पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया। तीसरे मुक़ाबले में तमिलनाडु की पलनी टस्कर्स ने महराष्ट्र से आयी युवा पल्टन को एकतरफा मुक़ाबले में शिकस्त दी। पलनी टस्कर्स ने अपने पिछले हार के बाद शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया, पूरी टीम लए में नजर आयी और एक यूनिट बन कर खेलती हुई दिखी और पल्टन को घुटने टिकाये, हरीश ने 7 अंको का योगदान, सक्तीवेल ने 6, षण्मुगवेल ने 5, स्टैनले ने 5, राजपाल ने 5 अंको का योगदान दिया। शक्तिवेल को उनके शानदार 6 टैकल अंको के लिए स्टार रेडर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया वहीँ स्टैनले को स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया। युवा पल्टन के तरफ से आशीष पडले थोड़े लए में दिखे और टस्कर्स के विरुद्ध 8 अंक हासिल किया। सुब्स्टीट्यट के रूप में आये सौरभ माइड ने पांच अंक हासिल कर पल्टन के स्कोर को सम्मान जनक स्कोर पर पहुंचाया। आशीष पडले अपने 8 अंको के योगदान से स्टार रेडर ऑफ द मैच बने।मैच के तीन बेहतरीन खिलड़ियों को 1500 की पुरष्कार राशि से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *