मां भारती के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को किया नमन
भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट जी के नेतृत्व में 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अपने अदम्य साहस और शौर्य से दुश्मनों को धराशाई कर के भारत माता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी जी की रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो नेहा जोशी ने बताया कि देश की सेना का हर तीसरा जवान वीर भूमि उत्तराखंड से होता है। आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हम मां भारती के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को नमन करते हैं और आशा करते हैं कि उत्तराखंड की यह शौर्य परम्परा आगे इसी तरह कायम रहेगी।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली ने कहा की आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन शहीदों को याद रखना चाहिए जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर कर दिया ताकि ये भारत देश और इस देश निवासी सुरक्षित रहे, इस देश की सीमाएं सुरक्षित रहे।।
कार्यक्रम के अंत में महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने सभी शहीदो को नमन करते हुए कहा की उन शहीदों के इस बलिदान को भारत कभी नही भूल सकता। अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो गीत कहता है की अब देश को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी प्रत्येक इंसान की जो देश मे रहता है सेना अपना काम सरहद पर अच्छे से कर रही है हमे भी देश को आगे बढ़ाने के लिये लगातार प्रयासरत रहना है तत्पर रहना है।।
कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी अंशुल चावला जी, सह मीडिया प्रभारी भावना चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता महेश जगुड़ी, सतीश चंद, विमल चौधरी, शुभम सिमल्टी, साक्षी शंकर, महानगर महामंत्री तरुण जैन, महानगर महामंत्री जितेंद्र सिंह बिष्ट, उत्कर्ष गुप्ता, हनी सूद, सिद्धार्थ सिंह, प्रीतम शाह, मनोज मेहरा, वैशाली बंसल, विनय गुप्ता, आशीष रावत, राहुल गुसाईं, सूरज खत्री, चंद्र सागर उनियाल, दीपक फर्तियाल, प्रियांशु थापा, आदित्य नौटियाल, रिशु चौरसिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।