सीएम धामी से मिले भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास पर भेंट की । इस दौरान उन्होंने राज्य में विभिन्न स्थानों पर आपदा की स्थिति और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
कांग्रेसियों को पार्टी बचाने की चिंता, हमें राज्य के लोगों की फिक्र: गौतम
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक पर तंज किया कि वे अपनी आपदा दूर करने के लिए दिल्ली भाग जाते हैं। आपदा में कांग्रेसियों को अपनी पार्टी बचाने की चिंता है, जबकि भाजपा को राज्य के लोगों की फिक्र है। कहा, कांग्रेस को जनसरोकारों की कोई परवाह नहीं है। आपदा राहत प्रबंधन पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की। कहा, राज्य सरकार ने मदद के लिए हर प्रभावित को आश्वस्त किया है।
आपदा को लेकर फीड बैक लेने और राहत कार्यों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए आवश्यक बैठक लेने पहुंचे दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संगठन के साथ मिलकर हर पीड़ित तक पहुंचने के लिए युद्धस्तर पर जुटी है। केंद्र से मिली शुरुआती 413 करोड़ रुपये की मदद से सरकार सभी आपदा प्रभावितों को समुचित मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने पार्टी विधायकों को निर्देश दिए कि वे प्रभावितों की मदद के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहें।
भाजपा बनाएगी आपदा सहायता केंद्र
भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावितों की मदद के लिए सहायता केंद्र बनाएगी। तमाम सरकारी एवं गैरसरकारी सुविधा दिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम बनाए जाएंगे। 10 दिनों से लगातार मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन से आपदा को लेकर संपर्क में है। पार्टी प्रभारी शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में सभी विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इसमें आपदा राहत कार्यों की रणनीति बनाई जाएगी।
कैबिनेट विस्तार पर नहीं आपदा पर है ध्यान
मंत्रिंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा पूरा ध्यान अभी आपदा में लगा है और प्राथमिकता जनता को राहत पहुंचाने की है। उचित समय पर अन्य सभी जरूरी विषयों पर चर्चा की जाएगी। यूसीसी पर उन्होंने कहा कि इसे जनमानस की सुविधा, सहयोग और देश निर्माण के लिए लाया जा रहा है। इस विषय पर हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं और प्रदेश इसे लागू करने वाला पहला राज्य होगा।गौतम ने हाल में संपन्न हुए महाजनसंपर्क अभियान को लेकर प्रदेश में हुए कार्यक्रमों पर संतोष जताया कि अब तक की समीक्षा में उत्तराखंड इस अभियान को लेकर सबसे अच्छा काम करने वाले राज्यों में शामिल है।