मुख्यमंत्री योगी कानपुर दौरे पर, स्मार्ट सिटी, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं। निकाय चुनाव से पहले वे शहरवासियों को 387.59 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कारगिल पार्क में बोटिंग समेत 174.12 करोड़ की डेढ़ सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 213.47 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा।
वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लेंगे। विजन-2047 सेल्फी प्वाइंट में वे सेल्फी भी ले सकते हैं। इसकी भी तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पहुंचेंगे। सड़क मार्ग से वीएसएसडी कॉलेज पहुंचेंगे और यहां बौद्धिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम स्थल पर ही योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दो घंटे रुकने के बाद वे लखनऊ लौट जाएंगे।
इन योजनाओं का होगा लोकार्पण
विभाग परियोजना का नाम लागत (करोड़ रुपये में)
केएससीएल पालिका इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का आधुनिकीकरण एवं विकास 42.95
चिकित्सा स्वास्थ्य कार्डियोलॉजी में सीनियर रेजीडेंटों के आवास के लिए बहुखंडीय भवन 14.67
पीडब्ल्यूडी चौबेपुर बिठूर मार्ग का चौड़ीकरण 14.28
केडीए गंगा बैराज पर घाटों का विकास एवं अन्य सुविधाएं 11.66
केससीएल केईएम हॉल, फूलबाग में प्रोजेक्शन मैपिंग का कार्य 8.57
व्यावसायिक शिक्षा शिवराजपुर में आईटीआई 7.40
इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
विभाग परियोजना का नाम लागत (करोड़ रुपये में)
केएससीएल कलक्ट्रेट में सदर तहसील के पीछे मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण 47.83
केएससीएल कूड़ा प्रबंधन का काम फेज-2 13.00
केएससीएल वीआईपी रोड का विकास, सुंदरीकरण 6.00
केएससीएल शहर के विभिन्न पार्कों में ओपन जिम, चिल्ड्रेन पार्क की स्थापना 5.00
चिकित्सा स्वास्थ्य कार्डियोलॉजी में अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 32 फ्लैटों का निर्माण 19.56
चिकित्सा स्वास्थ्य मेडिकल कॉलेज स्थित यूजी बालिका छात्रावास में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण 5.17
मुख्यमंत्री का मिनट-दर-मिनट कार्यक्रम
11:25 बजे सीएसए हैलीपैड पर उतरेंगे
11:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
11:35 बजे महापौर स्वागत उद्बोधन देंगी
11:50 बजे तक तीन प्रबुद्धजनों का उद्बोधन
11:58 बजे तक बच्चों को अन्नप्राशन कराएंगे
12:00 बजे तक सीएम ग्लोबल इंवेस्टर समिट का वीडियो लांच करेंगे
12:02 बजे स्मार्ट सिटी की कॉफी टेबल बुक लांच करेंगे
12:12 बजे तक विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
12:57 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे
1:00 बजे कार्यक्रम स्थल से सीएसए के लिए रवाना होंगे
1:10 बजे हैलीपैड से चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
1:25 बजे राजकीय विमान से गोरखपुर के लिए उड़ान भरेंगे