मोबाइल टावर सुविधा न होने से केदार यात्रा पड़ाव शेरसी के ग्रामीण परेशान
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव ग्राम पंचायत शेरसी के ग्रामीण आज भी मोबाइल टावर की सुविधा से वंचित हैं। डिजिटल युग में संचार सुविधा से वंचित रहने से ग्रामीणों में मायूसी छाई हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेगी।
न्याय पंचायत फाटा की ग्राम पंचायत शेरसी में मोबाइल टावर की कोई सुविधा नहीं है। इस कारण संचार युग में भी ग्रामीण खासे परेशान हैं। जहां देश के पीएम नरेंद्र मोदी डिजिटल युग की बात कर रहे हैं, वहीं केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के शेरसी क्षेत्र में मोबाइल टावर की सुविधा न होने से ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधानसभा सीट के कई क्षेत्र आज भी मोबाइल टावर सुविधा से वंचित हैं। ऐसे में बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। इस कारण स्कूली छात्र पढ़ाई से भी वंचित हो रहे हैं। ग्राम पंचायत शेरसी केदारनाथ यात्रा का भी मुख्य पड़ाव है। ज्येष्ठ प्रमुख कविता नौटियाल ने बताया कि आज के डिजिटल युग में भी ग्रामीण जनता नेटवर्क सुविधा से कोसों दूर है। इस कारण क्षेत्र पिछड़ता जा रहा है और रोजगार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। नेटवर्क की सुविधा ना होने से यात्रा सीजन के दौरान यात्री फोन से संपर्क नहीं कर पाते हैं, जिससे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ता है। उन्हांेने कहा कि नेटवर्क न होने से वो लोग सदैव परेशान रहते हैं। कई बार शासन-प्रशासन को मौखिक एवं लिखित रूप में अवगत कराया गया, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ।