मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह की हुई तैयारी बैठक

मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह की हुई तैयारी बैठक

मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह की हुई तैयारी बैठक

अयोध्या:  समाजवादी शिक्षक सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज गुलाब बाड़ी स्थित कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में  शिक्षक दिवस 5 सितंबर की पूर्व संध्या पर मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह के तैयारियों की समीक्षा की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बताया कि सन 2012 से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नाम पर जिले के 5 शिक्षकों का सम्मान किए जाने का जो क्रम चलाया जा रहा है वह इस वर्ष भी जारी रहेगा।

 

उन्होंने बताया कि इस सम्मान को पाने वाले शिक्षकों  का चयन करने के लिए 11 सदस्यीय चयन समिति का गठन भी किया गया है जो 5 शिक्षकों  का चयन करेगा। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह से सम्मानित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं ऐसे में इस आयोजन के महत्व को आसानी से समझा जा सकता है ।उन्होंने बताया कि सम्मान के लिए शिक्षक शिक्षिकाएं अपना बायोडाटा व्हाट्सएप नंबर 9415716324 पर अथवा समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर भेज सकते हैं ।श्री सिंह ने बताया कि 15 अगस्त तक प्राप्त बायोडाटा पर विचार कर 5 शिक्षकों का चयन कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगे,उसके बाद परंपरा के अनुसार शिक्षकों के नामों की घोषणा की जाएगी ।

 

उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान समारोह चयन समिति के सदस्यों में  डॉ घनश्याम यादव संत प्रसाद मिश्र विमल सिंह यादव सत्य प्रकाश तहसीलदार सिंह जय प्रकाश चैरसिया खलील अहमद खान आनंद कुमार शुक्ल  अनिल कुमार मिश्रा प्रभाकर सिंह अशोक कुमार साहनी प्रमुख है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पार्टी के महासचिव डॉ घनश्याम यादव ने बताया कि करोना संक्रमण के चलते तमाम शिक्षकों और कर्मचारियों का निधन हो गया ऐसे कर्मचारियों के परिवार जनों को नौकरी देने के साथ-साथ उनके परिवार को आर्थिक संकट से उबारने की जिम्मेदारी भी सरकार की है ऐसे में सरकार को अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।

 

पार्टी प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि शिक्षक सम्मान और शिक्षक कर्मचारियों की तमाम समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक में एकमत से शिक्षक हितों के लिए बिना कोई हीला हवाली के सरकार को कार्यवाही करने की अपील की गई ।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने भी प्रदेश में शिक्षकों के साथ हुई ज्यादती पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।बैठक में वरिष्ठ नेता बाबूराम गौड राम अचल यादव अवधेश यादव चैधरी बलराम यादव हाजी असद अहमद रमेश  सिंह विजय प्रताप सिंह राम कैलाश यादव अंबुज मालवीय जगन्नाथ यादव संतोष कुमार मौर्य डॉक्टर हनुमान प्रसाद मिश्र अमिताभ श्रीवास्तव श्री नारायण द्विवेदी अवनीश प्रताप सिंह विजय निगम लालचंद यादव यदुनंदन पांडे अमन कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *