दिल्ली में एक महीने में लगाएंगे 44 ऑक्सीजन प्लांट: केजरीवाल

नईदिल्ली: दिल्ली में कोरोना केसों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बड़े स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रबंधों के बारे में जानकारी देते हुए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले एक माह में हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है। उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे। 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं। उन्होंने बताया कि फ्रांस से हम ऑक्सीजन के 21 प्लांट आयात कर रहे हैं, ये रेडी टू यूज प्लांट हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।

 

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड सेंटर का दौरा किया, जीटीबी अस्पताल के बाहर इस सेंटर को बनाया जा रहा है। दौर के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस ज्यादा आ रहे हैं, अधिकतर मरीजों को ऑक्सीजन बेड्स चाहिए। दिल्ली में अभी आईसीयू बेड्स खत्म हो गए हैं, जीटीबी अस्पताल के पास रामलीला मैदान में 500 बेड्स, दिल्ली के मेन रामलीला मैदान में 500 बेड्स और 200 बेड्स राधा स्वामी सेंटर में बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *