मनीष और बेयरस्टो का अर्धशतक बेकार, हैदराबाद को मिली हार
चेन्नई: मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) रन की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के तीसरे मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद और नाइट राइडर्स की टीमों का इस सीजन में यह पहला मुकाबला था जिसमें नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा के 56 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 80 रन और राहुल त्रिपाठी के 29 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 53 रनों के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम मनीष के 44 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 61 और बेयरस्टो के 40 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी।
नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और उसने 10 रन के कुल योग पर रिद्धिमान साहा (सात) और कप्तान डेविड वार्नर (तीन) के विकेट जल्द गंवा दिए। इसके बाद मनीष और बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ पारियां खेल हैदराबाद को संकट से उबारा और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि कमिंस ने राणा के हाथों कैच कराकर बेयरस्टो की पारी का अंत किया।
इसके बाद प्रसिद्ध ने मोहम्मद नबी को आउट कर हैदराबाद को चौथा झटका दिया। नबी 11 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रसेल ने फिर मोर्गन के हाथों कैच कराकर विजय शंकर को आउट किया जिन्होंने सात गेंदों पर एक छक्के के सहारे 11 रन बनाए। हैदराबाद की पारी में अब्दुल समद आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, नाइट राइडर्स की पारी में शुभमन गिल (15) अधिक देर विकेट पर नहीं टिक सके लेकिन उनकी मौजूदगी में राणा ने आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए टीम को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 गेंदों पर 53 रनों की साझेदारी की। गिल को राशिद खान ने बोल्ड किया। गिल ने 13 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया।
इसके बाद राणा ने राहुल त्रिपाठी के साथ ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 50 गेदों पर 93 रनों की साझेदारी की। राहुल ने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। वह 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर 146 रनों के कुल योग पर टी. नटराजन की गेंद पर विकेट की पीछे साहा के हाथों लपके गए। राहुल ने 29 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए।
ब्लांड बालों के साथ इस साल का आईपीएल खेलने आए कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हालांकि कुछ खास नहीं कर सके और पांच रन के निजी योग पर राशि की गेंद पर मनीष के हाथों लपक लिए गए। रसेल ने पांच गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया।
इसके बाद केकेआर को 18वे ओवर में दो झटके लगे। मोहम्मद नबी ने तीसरी गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन (2) को चलता किया और फिर अगली ही गेंद पर राणा को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। राणा ने 56 गेंदों का सामना कर 9 चौके और 4 छक्के लगाए। शाकिब अल हसन (3) सस्ते में आउट हुए जबकि दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।
हैदराबाद की ओर से अफगानिस्तान के दो गेंदबाजों-नबी और राशिद ने दो-दो सफलता हासिल की। नटराजन और भुवनेश्वर कुमार को भी एक-एक सफलता मिली।