दोगुनी गति से नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा – अमित शाह
जगदलपुर: नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रृद्धांजली देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जगदलपुर सर्किट हाउस में उच्च स्तरीय बैठक ली, इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। वहीं डीजीपी, आईजी, एसपी सहित कई आला अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद अमित शाह ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में यह सुझाव आया कि किसी भी प्रकार की कमी ना हो, मैं भारतवासियों को बताना चाहता हूं कि यह लड़ाई रुकेगी नहीं दोगुनी गति से नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो विकास कार्य चल रहे हैं, उसमें तेजी लाई जाएगी। मैं आज छत्तीसगढ़ और भारत की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस घटना के बाद हम इस लड़ाई को तेज करेंगे और विजय प्राप्त करेंगे। विकास के मोर्चे पर ढेर सारे काम हुए हैं, कोरोना की वजह से गति थोड़ी प्रभावित हुई है। बैठक में जितने भी सुझाव मिले हैं, उन पर कार्रवाई चालू है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सली उन्मूलन अभियान को आगे ले जाएगें।
नक्सलियों को भारी क्षति हुई- भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। यह सूचना भी मिल रही है कि नक्सलियों को भारी क्षति हुई है। चार ट्रैक्टर में भर के नक्सली अपने साथियों को ले गए है। कुछ दिन में आंकड़ा साफ हो जाएगा। उन्होने कहा कि कैंपों का विस्तार लगातार जारी रहेगा।