टमाटर सुप सेहत के लिए है लाभकारी ,जानिए इसके फायदे
Health:टमाटर सुप सेहत के लिए है लाभकारी ,जानिए इसके फायदे लाल लाल स्वादिष्ट टमाटर सब्जियों व डिश का अहम हिस्सा होते है टमाटर का सूप बहुत स्वादिष्ट होता है आज हम आपको टमाटर सूप के फायदे बताएंगे।
लाल लाल स्वादिष्ट टमाटर सब्जियों व डिश का अहम हिस्सा होते है टमाटर का सूप बहुत स्वादिष्ट होता है आज हम आपको टमाटर सूप के फायदे बताएंगे।
टमाटर सुप में विटामिन के और कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत रखता है टमाटर में काफी मात्रा में लाइकोपीन होती है जो हड्डियों के लिए अच्छा होता है।
टमाटर सूप में पर्याप्त मात्रा में कॉपर और पोटेशियम पाया जाता है जो दिमाग को मजबूती प्रदान करता है
टमाटर सुप को अगर ऑलिव ऑयल से बनाया जाए तो यह वजन को घटाने में सहायक होता है इसमें फाइबर और पानी की मात्रा ज्यादा होती है।
टमाटर सुप में लाइकोपीन और केरोटोनॉयड जैसे एंटी -ऑक्सीडेंट होते है जिससे कैंसर की आशंका कम हो जाती है।
टमाटर में सेलेनियम होता है जो रक्त प्रवाह को दबाता है जिससे अनीमिया का खतरा कम हो जाता है.