पालघर में साधु-संतों की हत्या पर आधारित फिल्म ‘संहार’ इस माह के अंत तक होगी लांच
देहरादून: महाराष्ट्र के पालघर में हुए साधु-संतों की नृशंस हत्या पर आधारित फिल्म संहार इस महीने के अंत तक रिलीज होगी। इस फिल्म का गाना और पोस्टर दिल्ली में लांच हो चुका है। देहरादून पहुंचे संहार फिल्म के डायरेक्टर व नायक सिद्धांत इस्सर ने बताया कि इस फिल्म के निर्माण में साधु-संतों का काफी सहयोग उन्हें मिला। उन्होंने कहा कि साधु-संत जो भगवा रंग धारण करते हैं वह त्याग का प्रतीक होता है। सूर्य और अग्नि का रंग भी भगवा ही होता है। साधु-संतों की शालीनता को उनकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए।
इस फिल्म के माध्यम से एकता व शांति का मैसेज दिया गया है। सिद्धांत इस्सर ने कहा कि बाॅलीवुड में बहुसंख्यक आबादी यानी हिंदुओं के मुद्दे इसलिए दब जाते हैं क्योंकि हिंदू बहुत ज्यादा लिबरल हैं और इन को लेकर कोई मुद्दे उठाना नहीं चाहता, जो उठाता है उस पर सांप्रदायिकता का ठप्पा लग जाता है। उन्होंने कहा कि पालघर की इस जघन्य घटना के बाद उन्हें लगा कि दुनिया के सामने न सिर्फ इस घटना की हकीकत सामने आनी चाहिए बल्कि साधु-संतों का संसार किस तरह से होता है वह भी लोगों को दिखना चाहिए। इस फिल्म में गौमाता और साधु-संतों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया गया है। इस माह के अंत तक यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म में उनके पिता पुनीत इस्सर ने अभिनय किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस फिल्म के गीत व पोस्टर की लांचिंग कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्रानंद गिरी, हरि गिरि, परमात्मा नंद सरस्वती भी शामिल हुए। सिद्धांत ने कहा कि वे उत्तराखंड में शीघ्र ही एक वेब सीरिज बनाएंगे, इसका पूरा फिल्मांकन यहीं होगा। इस वेब सीरिज में 13 एपीसोड होंगे, हर ऐपीसोड किसी संत, महात्मा व महापुरुष पर अधारित होगा। देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ मोहित गहलौत, टीएस सिसौदिया, नरेंद्र रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।