शायरा बानो ने उत्तराखंड महिला आयोग उपाध्यक्ष का पद संभाला
देहरादून: तीन तलाक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने वाली काशीपुर की शायरा बानो ने उत्तराखंड महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पद संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। साथ ही मुस्लिम महिलाओं के हक में आवाज उठाई जाएगी। तीन तलाक पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई महिला शिकायत लेकर आती है तो उसका भी समाधान किया जाएगा।
नंदा की चैकी स्थित आयोग में सोमवार को शायरा बानो भाजपा पदाधिकारियों के साथ पहुंची। आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इस दौरान शायरा बानो ने कहा कि महिलाओं की सभी शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा। आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल, सचिव कामिनी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को रानीखेत की ज्योति शाह पदभार ग्रहण करेंगी। 28 अक्टूबर को पुष्पा पासवान पदभार ग्रहण कर चुकी हैं। गौरतलब है कि आयोग में उपाध्यक्ष के तीन पड़ लंबे समय से खाली चल रहे थे। 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की सौगात दी थी। सायरा बानो को महिला आयोग में उपाध्यक्ष (प्रथम) बनाया गया है। इसके साथ ही रानीखेत की ज्योति शाह को उपाध्यक्ष (द्वितीय) और चमोली की पुष्पा पासवान को उपाध्यक्ष (तृतीय) बनाया गया।