विधायक चैंपियन के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में दी तहरीर

हरिद्वार: खानपुर सीट से बीजेपी विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने एवं अभद्र टिप्पणी करना बसपा नेता सहित कई लोगों को भारी पड़ गया है। एडवोकेट अरुण भदौरिया ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
तहरीर में कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन चार बार के विधायक हैं और 1990 के आईए एस पास आउट हैं, उनके खिलाफ बसपा के कार्यकर्ता विशाल चैधरी उर्फ डब्बू द्वारा 4 नवंबर को एक फेसबुक पर पोस्ट डाली गई थी, जिसको उनके द्वारा कई लोगों को टैग किया गया था।पोस्ट में लिखा गया कि जो काम विधायक और सांसद नहीं करा सके वह काम एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने करा दिया।जबकि उन्हें जानकारी थी कि राजकीय डिग्री कॉलेज लक्सर में पीजी कक्षाएं और अन्य विषय बढ़ाने की मांग को विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से स्वीकृत कराया है। उक्त पोस्ट को सचिन कुमार, गुर्जर भीम सिंह, अमित उर्फ टिंकू ने झूठ तथ्यों पर आधारित पोस्ट पर कुँवर प्रणव को लेकर अभद्र टिप्पणी की तथा आम जनता में झूठ को फैलाया। कहाकि कानून व्यवस्था को खतरे में डालते हुए देशद्रोह जैसा कार्य किया है। उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *