कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
देहरादून:कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु उनके स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को कुशलता से सम्पादित करते हुए कृत कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी नेे कहा कि कोविड-19 संक्रमण के विरूद्ध इस लड़ाई में अब-तक प्राप्त हुए अनुभवों से सीखते हुए भविष्य की चुनौतियों एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न व्यवस्थाएं बनाई जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु प्रभावी सर्विलांस के साथ ही प्राइमरी कान्टेक्ट को हाईरिस्क मानते हुए अनिवार्यतः सैम्पलिंग करवाने, कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने पर बनाए जाने वाले कन्टेंनेमेंट जोन में आवागमन पर भी सतर्कता से दृष्टि बनाए रखें। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित बाजारों, मण्डियों, होटल, रेस्टोरेंट के साथ ही अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने के साथ ही अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करवाने के साथ ही समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश नगर मजिस्टेªट एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी एस.ओ.पी में वर्णित प्राविधानों का अनिवार्यतः पालन करवाया जाए तथा मानकों का पालन न करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही भी की जाए। जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रति सतर्क रहें भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संक्रमण की रोकथाम हेतु बताए जा रहे उपायों का पालन करें। उन्होंने जनमानस से अपेक्षा करते हुए कहा कि बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनिवार्यतः मास्क लगाएं, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें।