सेल्फी प्वाइंट पर बगैर मास्क लगाए सेल्फी ली तो होगा चालान
नैनीताल: नैनीताल में अब नगर स्थित सेल्फी प्वाइंट पर बगैर मास्क लगाए सेल्फी लेने पर पुलिस का चालान भुगतने के साथ जुर्माना भी देना होगा। विकास प्राधिकरण ने तल्लीताल डांठ में नैनी झील के किनारे सेल्फी प्वाइंट बनाया है।
इस स्थान पर ‘आई लव नैनीताल’ का साइनबोर्ड भी लगाया है। सेल्फी प्वाइंट बनने के बाद से यहां आने वाले सैलानी समेत अन्य लोग सुबह से शाम तक सेल्फी लेने को तत्पर रहते हैं। इस बीच कोरोनाकाल में अधिकतर लोग बिना मास्क सेल्फी लेते नजर आते हैं। रविवार को तल्लीताल पुलिस ने सेल्फी प्वाइंट पर एक बोर्ड लगा दिया। इसमें लिखा गया है कि बगैर मास्क लगाए सेल्फी लेना मना है। नियम नहीं मानने पर चालान के साथ जुर्माना भरना होगा।