जन कल्याण शिविर का आयोजन 22 नवंबर को
पौड़ी: जिला प्रशासन द्वारा 22 नवम्बर को कोट ब्लाक के कोटसाड़ा में जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लोगों की समस्याओं को हल किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार शिविर आयोजित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर की सभी आवश्यक तैयारियों के साथ ही इसके वृहद प्रचार प्रसार के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं। बताया कि शिविर में समाज कल्याण, उद्यान, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, ग्राम्य, जलागम, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, वन, राजस्व एवं पंतायतीराज आदि विभागों के द्वारा प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य जरूरी जानकारी दी जाएगी। जबकि विद्युत व पेयजल विभाग बिलों के संशोधन, बकाया राशि की वसूली, सहकारिता, ग्रामोद्योग, सेवायोजन आदि विभागों द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।