पुलिस ने चलाया कोरोना जनजागरूकता अभियान
कर्णप्रयाग: कोविड-19 के निवारण के लिए कर्णप्रयाग थाना पुलिस ने नगर में व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर जनजागरूकता अभियान चलाया। अधिकारियों ने पैट्रोल पंप से मुख्य बाजार होते हुए उमा देवी तिराहे तक हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्क रहने की अपील की।
इस दौरान पुलिस ने बाजार में लोगों को मास्क बांटकर सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करने व कोविड के लक्षण दिखने पर जांच कराने के लिए कहा। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, थाना प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा, एसआई सुमित चैधरी, प्रेरणा चैधरी, दिगंबर सिंह, कांस्टेबल बलबीर सिंह, दिगपाल, नवीन भट्ट, राकेश, व्यापार संघ उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह, सुरेंद्र आदि थे।
