मोटोरोला ने मोटो जी9 पॉवर लॉन्च किया

देहरादून: अपनी सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाईजी की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए मोटोरोला ने आज किफायती सेगमेंट में मोटो जी9 पॉवर के लॉन्च की घोषणा की। मोटो जी परिवार की इस नई प्रस्तुति में 6000 एमएएच की बैटरी है, जो एक बार चार्ज किए जाने के बाद 60 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। मोटो जी की पॉवर लाईन में मोटो जी9 पॉवर पहली डिवाईस है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई-रिजॉल्यूशन ट्रिपल कैमरा सिस्टम क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी के साथ है और अत्यधिक क्लैरिटी एवं कलर एक्युरेसी प्रदान करता है। इतना ही नहीं, मोटो जी9 पॉवर में स्टॉक एन्ड्रॉयड अनुभव के साथ स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4जीजी डीडीआर4एक्स रैम, 64जीबी स्टोरेज, डस्ट एवं वाटर रजिस्टैंस के लिए आईपी52 सर्टिफिकेशन तथा एक समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन है। मोटोरोला निरंतर भारतीय उपभोक्ताओं की बात सुन रहा है और भारतीय बाजार में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी उत्पाद प्रस्तुत कर रहा है, जो 100 फीसदी मेड इन इंडिया हैं। मोटो जी9 पॉवर 12000 रु. से कम मूल्य में भारत का एकमात्र स्मार्टफोन है, जिसमें 6000 एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम एवं नियर स्टॉक एन्ड्रॉयड अनुभव के साथ स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। 6000 एमएएच की विशाल बैटरी-मोटो जी9 पॉवर की बैटरी 60 घंटों तक बैकअप प्रदान करती है। इस डिवाईस में उद्योग की अग्रणी 6000 एमएएच की बैटरी है, जो मोटोरोला द्वारा प्रस्तुत अब तक की सबसे शक्तिशाली बैटरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *