उत्घ्तरांचल प्रेस क्लब ने आशुतोष ममगाईं की पत्नी को सौंपा बीमा राशि का चेक

देहरादून:उत्तरांचल प्रेस क्लब के दो महीने पहले दिवंगत हुए सदस्य आशुतोष ममगाईं की पत्नी संतोषी ममर्गाइं और पिता कांता प्रसाद ममर्गाइं को प्रेस क्लब की तरफ से बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ममगाईं ने स्थायी रोजगार के लिए कोचिंग लेने की इच्घ्छा जाहिर की। प्रेस क्लब उनके लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था करवाने का प्रयास कर रहा है। इससे पहले क्लब ने इस साल दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी और दिवंगत एसोसिएट सदस्य अखिलेख सिंह राणा के परिजनों को बीमा राशि के चेक सौंपे थे। बता दें कि प्रेस क्लब हर साल हंस कल्चरल फाउंडेशन के सहयोग से अपने सभी सदस्यों का बीमा करवाता है। वर्ष 2021 के लिए भी पिछले महीने सभी सदस्यों का बीमा कराया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *