जिला पंचायत बैठक में पेश हुआ पुनरीक्षित व अनुमानित बजट
देहरादून: अध्यक्ष जिला पंचायत मधु चैहान की अध्यक्षता में उनके जिला पंचायत कार्यालय सभागार में जिला पंचायत की बैठक आयोजित की गई। सदन में जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए पुनरीक्षित बजट एवं 2021-22 के अनुमानित बजट पेश किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागवार विकास कार्यों से सम्बन्धित विवरण तथा उसकी प्रगति की जानकारी ली गई। सदस्यों द्वारा उनके क्षेत्रों में विभागों के स्तर पर विकास कार्यों में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए उनके द्वारा समय-समय पर प्रेषित किए जाने वाले प्रस्तावों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की। सदस्यों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों की परिधि के भीतर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, विधायक निधि और सांसद निधि इत्यादि विभिन्न मदों के कार्यों में किसी भी प्रकार की डुप्लिकेसी ना हो इसकी रोकथाम हेतु पर्याप्त कदम उठाने की मांग की, इसके लिए सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायतवार अथवा न्याय पंचायतवार विभिन्न मदों के अन्तर्गत प्रापर किए गए कार्यों की सूचना का दस्तावेज सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाने को कहा जिससे प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न मदों के अन्तर्गत किए गए कार्यों की स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सके।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने माननीय सदस्यों द्वारा उठाये गये विभिन्न बिन्दुओं पर संज्ञान लेते हुए सभी विभागों को उन पर अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को विभिन्न विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता और त्वरित गति से सम्पादित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही सभी विभाग पंचायतों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए विभिन्न विकास कार्य सम्पादित करेंगे। उन्होंने चकराता और कालसी ब्लाॅक जेसे ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों की निम्न गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी तरह समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कार्मिक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा ने थानों के पास स्थित एम्स चिकित्सालय को 5 वर्ष बजाय 25 वर्ष तक किए जाने का प्रस्ताव रखा। इसी प्रकार विभिन्न जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने जंगली जानवर तथा हाथी, बन्दरों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। सदस्य राजेश बलूनी ने मनरेगा में जिला पंचायत सदस्यों की योजना न जोड़ने पर नाराजगी व्यक्त की। सदस्य संजीव चैहान ने वन विभाग से गौशाला, काजी हाऊस के निर्माण के लिए भूमि लीज पर देने का प्रस्ताव रखा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर उचित कार्यवाही करते हुए उसके निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही अध्यक्ष को विकास कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता और उचित गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से सम्पादित करने का आश्वासन दिया।