हर्षोल्लास के साथ मना दशहरा, धू-धू कर जले रावण के पुतले
देहरादून:बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा उत्तराखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान राम के एक तीर से लंकापति रावण धराशायी हो गया। श्रीराम का अग्निबाण लगते ही रावण का पुतला धू-धूकर जल उठा। रावण का अंत होते ही देवभूमि जयश्रीराम के नारों से गूंज उठी।
कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार प्रदेश में कहीं भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ। जहां कार्यक्रम हुए वहां कम ही लोगों को जाने की अनुमति थी। वहीं, लोगों ने फेसबुक के जरिए रावण दहन देखा। देहरादून में बन्नू बिरादरी की ओर से आयोजित होने वाला शहर का सबसे बड़ा कार्यक्रम भी नहीं हुआ। यहां सबसे छोटा पांच फीट का रावण जलाया गया। कोरोना के बाद भी गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक दशहरे को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। हालांकि लोगों ने सूक्ष्म रूप से कार्यक्रम कर दशहरा मनाया। रुद्रपुर के गांधी पार्क में रावण दहन किया गया। इस दौरान वहां पहुंचे बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हनुमान बने सुशील गाबा ने मास्क पहनाए। हल्द्वानी के रामलीला मैदान में दशहरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रावण दहन तो किया गया, लेकिन लोग नहीं पहुंचे।