अभद्रता को लेकर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता को लेकर कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सीओ डालनवाला को ज्ञापन सौंपकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और थाना राजपुर को निलंबित करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी न होने पर राज्य भर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बता दें कि प्रदेश में 23 अक्टूबर को यूकेडी के युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट राजपुर से आ रहे थे, उसी दौरान दो पुलिसकर्मियों द्वारा उनको रोका गया। वहीं, जब यूकेडी के युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष द्वारा उनका नाम और थाना क्षेत्र पूछा गया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की। वहीं, यूकेडी नेता प्रदीप रावत बताया कि युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट राजपुर की ओर से आ रहे थे, उसी दौरान दो पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और उसके बाद उनके साथ काफी अभद्रता की गई। उसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ थाने ले गए और वहां पर भी उनसे दुव्र्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि पूरे थाने को निलंबित किया जाए।