कोरोना जागरूकता के साथ आईवरमैक्टिन दवा का वितरण करवाते रहें
देहरादून:जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को क्षेत्रीय बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर पैनी निगाह रखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहायक उपायों मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन करवायें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु निरन्तर प्रभावी सर्विलांस करवाते हुए कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से कोई व्यक्ति अन्य क्षेत्रों में आवागमन ना करें इसका विशेष ख्याल रखा जाए तथा जन जागरूकता के साथ ही आईवरमैक्टिन दवा का वितरण करवाते रहें।
जिलाधिकारी ने होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की नियमित स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त करते रहनें तथा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम से बचाव के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम करते हुए आवश्यक उपायों के सम्बन्ध में जनमानस को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से जागरूक रहें तथा इसकी रोकथाम हेतु हेतु शासन-प्रशासन द्वारा बताये जा रहे उपायों को अपनाते हुए वायरस के साथ इस लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम-देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित 4/3 भण्डारीबाग निकट काली मन्दिर एवं शहीद जयदीप भण्डारी मार्ग कालोनी लोवर नेहरूग्राम रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों का 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया। सर्विलांस के दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये तथा मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त 02 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया हैं। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 96 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 17250 हो गयी है, जिनमें कुल 15726 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 773 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1700 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 201 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 118 व्यक्तियों के चालान किये गये।