कोरोना व डेंगू से बचाव में कारगर है इम्यून अप‘ डा.चैहान
हरिद्वार: इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ आॅल्टरनेटिव मेडिकल साइंस ज्वालापुर मंे कोरोना से बचाव एवं जागरूकता हेतु एक दिवसीय निःशुल्क औषधि वितरण एवं आक्सीजन लेवल जांच शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ शहरी विकास मंत्री के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, स्थानीय पार्षद पिंकी चैधरी, सपना शर्मा तथा
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चैहान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शिविर में 351 व्यक्तियों को कोरोना रोग से बचाव हेतु शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रोहोम्योपैथी औषधि (इम्यून अप) का वितरण एवं आॅक्सीजन लेवल की निःशुल्क जांच की गयी तथा शिविर में लोगो को साबुन से हाथ धोना, मास्क का प्रयोग करना, दो गज की दूरी, भीड भाड वाले स्थान पर सोशल डिस्टेंस बना कर रखना, आदि के प्रति जागरूक किया गया। डा.चैहान ने बताया कि शिविर में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की इम्यून अप मेडिसिन वितरित की गयी है। उसे खाने से शरीर में इम्युनिटी पॉवर बढ जाती है। जिससे कोरोना वायरस, डेंगू आदि का संक्रमण नही होता है। जागरूकता से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। सर्दी के मौसम मे बदलाव के असर को देखते हुए खाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डा.केपीएस चैहान ने कहा कि इलेक्टोहोम्योपैथिक जटील रोगों के उपचार मे भी कारगर है। शरीर की इम्युनिटी को बढाने के लिए दवाई लाभदायक है। लोगो को इस पैथी पर भरोसा करना चाहिए। कोरोना संक्रमण की रोकधाम के प्रति सभी को जिम्मेदार नागरिक बनकर सहयोग करना होगा। शिविर में डा.एमटी अंसारी, डा.बीबी कुमार, डा.सुनील अग्रवाल, डा.आफाक, डा.वसीम अहमद, डा.कुलदीप चैधरी, डा.राशिद अब्बासी, डा.अशोक कुशवाहा, डा.संदीप पाल, डा.बिजेंद्र सिंह, डा.लक्ष्मी कुशवाहा, डा.अर्सलान, डा.विक्रम सिंह चैहान आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवा दीं।