विशेष लोक अदालत में 813 मामले तय किये गये, 15 लाख अर्थदंड वसूला

नैनीताल:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज राजीव कुमार खुल्बे की अध्यक्षता में सोमवार को नैनीताल, बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 813 मामले तय किये गये जिसमें पन्द्रह लाख एक हजार छः सौ रूपये की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में वसूल की गयी। जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन इमरान मोहम्मद खान ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल मुकेश चन्द्र आर्य एवं बैंच अधिवक्ता प्रमोद बहुगुणा द्वारा द्वारा एमवी एक्ट के 8 वादों, एक्साईज एक्ट के 91, पुलिस एक्ट 152 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम के 24 वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 तीन लाख इक्यानवे हजार चार सौ रूपये  अर्थदण्ड वसूल किया। सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय नैनीताल श्री अभय सिंह एवं बैंच अधिवक्ता अनिल बाल्मिकी द्वारा एमवी एक्ट के 17 वादों, पुलिस एक्ट के 47 वादों एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियिम के 11 वादों का निस्तारण कर कुल एक लाख अस्सी हजार छः सौ रूपये अर्थदण्ड वसूल किया।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी पायल सिह एवं बैंच अधिवक्ता मीनू कुमारी द्वारा एमवी एक्ट के 27 वादों, एक्साईज एक्ट के 03 वादों का निस्तारण कर मुब0 बयानवे हजार पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड वसूल किया तथा 50 प्रकीर्ण फौजदारी वादों का निस्तारण किया। प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी सुश्री शमा परवीन एवं बैंच अधिवक्ता गोविन्द सिंह डंगवाल द्वारा एमवी एक्ट के 130 वादों, एक्साईज एक्ट के 27 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम के 30 वादों, सार्वजनिक जुआ अधि0 के 03, 188 आईपीसी के 15 वादों का निस्तारण कर कुल चार लाख सतासी हजार एक सौ रूपये अर्थदण्ड वसूल किया। सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय हल्द्वानी भावना पाण्डे एवं बैंच अधिवक्ता दीपक जोशी द्वारा एमवी एक्ट के 26 वादों, एक्साईज एक्ट के 29, पुलिस एक्ट के 49 व 41 अन्य फौजदारी लघु वादों का निस्तारण कर कुल मुब0 दो लाख इक्यासी हजार दो सौ रूपये अर्थदण्ड वसूल किया।
सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय रामनगर एवं बैंच अधिवक्ता शाहीन द्वारा एमवी एक्ट के 18 वादों, एक्साईज एक्ट के 02, पुलिस एक्ट के 03 व 01 अन्य फौजदारी लघु वाद का निस्तारण कर कुल मुब0 अड़सठ हजार आठ सौ रूपये समझौता धनराशि वसूल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *