राज्य के पर्यटन को पलीता लगाने का काम कर रही है त्रिवेन्द्र सरकारः राजेन्द्र शाह
देहरादून: उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र शाह ने राज्य की भाजपा सरकार पर राज्य के पर्यटन को पलीता लगाने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र शाह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड जैसे राज्य जिनकी आर्थिकी पूर्ण रूप से पर्यटन पर आधारित है, की सत्ता में बैठी राज्य सरकार के पर्यटन विरोधी फरमानों के कारण राज्य के पर्यटन व्यवसाय को समाप्त करने का निर्णय लिया जा रहा है।
राजेन्द्र शाह ने कहा कि एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पहले ही संकट में आ चुके राज्य के पर्यटन व्यवसाय को नुकसान उठाना पड रहा है वहीं अब राज्य सरकार द्वारा राज्य में नव वर्ष एवं क्रिसमस जैसे पर्वो के अवसर पर उत्तराखण्ड में पर्यटन गतिविधियों तथा समारोहों के आयोजन पर रोक लगाने का फरमान कोड में खाज का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार एकमात्र साधन पर्यटन व्यवसाय कोरोना महामारी के चलते पहले ही समाप्त हो रहा है वहीं अब राज्य सरकार का राज्य में नये साल के उपलक्ष में होने वाले आयोजनों पर रोक का निर्णय आत्मघाती कदम से कम नहीं है। राजेन्द्र शाह ने यह भी कहा कि राज्य के मुख्य पर्यटक स्थल मसूरी, नैनीताल, आदि स्थानों पर क्रिसमस एवं नव वर्ष के चलते होटल, रेस्टोरेंट आदि की लगभग 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है तथा राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटकों का आना भी आरम्भ हो चुका है ऐसे में राज्य सरकार के इस प्रकार के आदेश राज्य के पर्यटन के लिए घातक सिद्ध होंगे।