प्रदेश में 468 नए कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 468 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि पांच मरीजों की मौत हुई है। देहरादून और नैनीताल जिले में रोजाना सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 88844 हो गई है। वहीं, 5510 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 14239 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 160 और नैनीताल में 110 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 26, ऊधमसिंह नगर में 23, पिथौरागढ़ में 52, रुद्रप्रयाग में 12, अल्मोड़ा में दो, चमोली में 10, पौड़ी में 21, टिहरी में 23, उत्तरकाशी में 24  और बागेश्वर जिले में पांच संक्रमित मिले। चंपावत में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला।
प्रदेश में 24 घंटे के भीतर पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में एक और जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1463 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, शुक्रवार को 271 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 80738 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
देहरादून में क्रिसमस और न्यू ईयर पर पार्टियों के आयोजन पर रोक के बाद भी क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रेस्टोरेंट मालिकों को पार्टी का आयोजन करना भारी पड़ गया। पुलिस ने छापा मारकर रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शासन ने क्रिसमस और थर्टी फस्ट पर पार्टियों के आयोजन पर रोक लगा रखी है। डालनवाला पुलिस को सूचना मिली कि राजपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट में पार्टी चल रही है। सूचना पर पुलिस ने होटल और बार की चेकिंग की। इस दौरान राजपुर रोड स्थित पिरामिड बार एंड रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन चल रहा था। यहां मौजूद लोग मास्क नहीं पहने हुए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक धर्मेंद्र घिल्डियाल और शोभित अग्रवाल के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया। इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि रेस्टोरेंट और बार की लगातार चेकिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *