महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा
ऋषिकेश: आगामी महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को जल, जंगल और जमीन के महत्व से अवगत कराया जाएगा।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित आदर्शनगर में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सभागार में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने किया। उन्होंने कूड़ा प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक किया। मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने कहा कि जागरूकता के अभाव में लगातार हरे पेड़ों के कटने से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है। इससे जल, जंगल, जमीन के साथ वन्य जंतुओं का जीवन भी खतरे में पड़ रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिए सभी को अपने आसपास पौधरोपण करना जरूरी है। इस दौरान पर्यावरण को लेकर घरों से निकलने वाले कूड़ा निस्तारण पर एक टेली फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही शहर और गांव में बढ़ते कूड़े के ढेर को कम करने के लिए पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंथन किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडेय, रजनी रावत, शिशुपाल रावत, पूनम अनेजा ने प्रतियोगिता में सहयोग करने के लिए सतीश, राजेश, रंजना, स्वाति, सुहानी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मौके पर संघ के जिला संचालक सुदामा सिंघल, एसबीएम के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, मनोज बहुखुंडी, हेमंत गुप्ता, रायपुर खंड संयोजक मेदिनीधर सेमवाल, जगदीश, प्रशांत, सौरभ, सुजाता टुटेजा, राजन वर्मा, जिला कार्यवाह भास्कर बिजल्वाण, जिला प्रचारक भूपेंद्र, नगर कार्यवाह श्याम बिहारी, पूर्व नगर सोशल मीडिया प्रमुख अमित वत्स आदि मौजूद रहे।